पटना, अगस्त 12 -- जदयू मुख्यालय में बिजली उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संवाद का सीधा प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री लोगों से रूबरू थे। जदयू प्रदेश मुख्यालय में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय गांधी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद उपस्थित थे। उपस्थित नेताओं ने इसे जनहितकारी और ऐतिहासिक निर्णय बताया और इसके लिए नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, अनिल कुमार, कमल नोपानी, डॉ. भारती मेहता, रण...