पटना, सितम्बर 24 -- जदयू मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के शुभारंभ को जन उत्सव के रूप में मनाएगा। बुधवार को इसको लेकर जदयू के प्रदेश दफ्तर में वर्चुअल बैठक हुई। इसमें पार्टी के सभी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, राजनीतिक सलाहकार समितियों के सदस्य, विधानसभा प्रभारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 20 वर्षों के शासनकाल में सोशल जस्टिस के साथ-साथ जेंडर जस्टिस को भी स्थापित किया। आगामी 26 सितंबर से शुरू हो रही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना इस दिशा में एक युगांतरकारी कदम साबित होगी। राज्य के प्रत्येक परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए पहली किस्त के रूप में ...