सीवान, अप्रैल 14 -- सीवान। जिला परिषद के सभागार में जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारणी की बैठक रविवार को हुई। अध्यक्षता कर रहीं प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्षा संगीता यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की महिला सशक्तीकरण व आधी आबादी के विकास के प्रति सोच का प्रतिफल है कि लगातार दो बार से जिला परिषद की अध्यक्ष हूं। महिलाओं की भागीदारी सरकारी नौकरी से लेकर सामाजिक स्तर तक पर है। जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने की रणनीति बनाई गई है। जदयू जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, सुशील देवी, संतोष कुंवर, लीलावती देवी व शिबू शम्स आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...