पटना, नवम्बर 28 -- जदयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास जाकर मुलाकात की। उनके नेतृत्व में एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के लिए बधाई दी। उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया। झा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर संपूर्ण मिथिलांचल की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सीएम के दूरदर्शी नेतृत्व में बीमारू बिहार अब तेज गति से विकसित राज्य के रूप में देश के सामने नई पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सुशासन नीति, जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और विकास-केंद्रित सोच ही बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...