पटना, नवम्बर 28 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया है कि जदयू-भाजपा में क्रेडिट लेने की होड़ मची है। शुक्रवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर जदयू नेता रोजगार और विकास का दावा कर रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा की ओर से अपराध रोकने के नाम पर 400 अपराधियों और माफिया की सूची बनाने की बात कही जा रही है। लेकिन अपराधियों की सूची बनाए जाने से सरकार की कार्यशैली पर ही सवाल उठ रहे हैं। जब 20 सालों से यही सरकार है तो फिर अपराधियों की सूची बनाने की नौबत क्यों आ गई? इन घटनाओं से साफ है कि जदयू और भाजपा में शह-मात का खेल चल रहा है। इस सरकार के पास कोई विजन और मिशन नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...