किशनगंज, अप्रैल 28 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। रविवार को बहादुरगंज प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं की बूथ कमेटी की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान की अध्यक्षता में गोपालपुर में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में त्रुटि रहित सशक्त बूथ कमेटी बनाने को अंतिम रूप देने पर विचार किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा एवं विधानसभा प्रभारी सुनील चंद्रवंशी ने बूथ स्तरीय जदयू कार्यकर्ताओं को बेहतर तालमेल बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास से जुड़े उपलब्धियों की जानकारी साझा करने को मिशन के तौर पर लेने की आवश्यकता जतायी। जिला संगठन प्रभारी ने बताया कि मुख्यमंत्री को वोट की नहीं वोटर के विकास की चिंता है, मुख्यमंत्री के नेतृत्व म...