किशनगंज, मई 30 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के किशनगंज यात्रा के क्रम में बुधवार की संध्या बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में मुलाकात की। इस दौरान कोचाधामन के जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल के नेतृत्व में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जदयू प्रदेश अध्यक्ष से मिल बुके देकर जिले में अभिनन्दन किया। इस बाबत कोचाधामन जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने बताया कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष से मिल कोचाधामन में जदयू के संगठन के विस्तार को विस्तृत चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा से कई महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...