सासाराम, नवम्बर 12 -- नोखा, एक संवाददाता। वाहन पर झंडा लगाकर बूथ भ्रमण करने को लेकर जदयू प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करायी गई है। बताया जाता है कि जदयू प्रत्याशी नागेन्द्र चंद्रवंशी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी पर तीर निशान का झण्डा लगाकर मंगलवार को विधानसभा के विभिन्न बूथों का भ्रमण किया। बताया जाता है कि विरोधी दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने पर प्रशासन सकते में आ गई। सीओ मधुसूदन चौरसिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में नोखा थाना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...