सीवान, नवम्बर 9 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी हेम नारायण साह के पुत्र कसदेवरा गांव के अमित कुमार ने थाने में आवेदन देकर राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल, अनिल सिंह, पीयूष सिंह व अभिषेक सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन, मतदाताओं को प्रलोभन देने, सार्वजनिक अशांति फैलाने, शारीरिक हमला व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग कर जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाई है। अपने दिए आवेदन में कहा है कि उनके पिता महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी हैं। 5 नवम्बर की रात 12 बजे उनके मोबाइल पर सूचना मिली कि एक दल के प्रत्याशी के कार्यकर्ता व बाहरी व्यक्ति विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं को प्रलोभन स्वरूप पैसा बांट रहे हैं। सूचना पर तत्काल पटेढ़ा गांव पहुंचकर देखा कि कुछ लोग गांव ...