जमशेदपुर, अगस्त 3 -- जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) बिरसानगर थाना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने थाना अध्यक्ष शंकर कर्मकार के नेतृत्व में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से मुलाकात की और बिरसानगर क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को टैंकर से नियमित जलापूर्ति कराने, वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा का छिड़काव सुनिश्चित करने की मांग की गई। साथ ही बारिश के कारण बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत तथा सफाई व्यवस्था में सुधार कर नियमित घर-घर कचरा संग्रहण शुरू करने की भी मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, प्रकाश कोया, पी विजय राव, जीतेंद्र कुमार, प्रदीप रॉय और कमल बेरा समेत कई नेता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...