कटिहार, मई 23 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। अमदाबाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र की बूथ कमेटियों और जाति आधारित सर्वेक्षण की रिपोर्ट पूर्व एनडीए प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन को सौंप दी है। इस सर्वेक्षण के तहत 116 विधानसभा बूथ कमेटियों और 1 लाख 18 हजार 663 मतदाताओं की गणना कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बूथ कमेटियों एवं मतदाताओं सर्वे कर पूर्व एनडीए प्रत्याशी शंभू कुमार सुमन को दिया गया है। बताया कि सर्वेक्षण पार्टी को आगामी चुनाव में रणनीति तय करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि जदयू संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। पूर्व प्रत्याशी शंभू सुमन ने रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ...