मधुबनी, नवम्बर 10 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के जनता दल यूनाइटेड प्रखंड अध्यक्ष ठक्को राय को सोशल मीडिया पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस धमकी के बाद, श्री राय ने अपनी सुरक्षा के लिए भैरवस्थान थाना में कानूनी कार्रवाई हेतु आवेदन दिया है और सुरक्षा की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठक्को राय ने अपने आवेदन में बताया है कि रविवार को दोपहर बाद उनके सोशल पेज पर एक मैसेज भेजा गया, जिसमें उन्हें स्पष्ट रूप से गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए, भैरवस्थान थानाध्यक्ष सत्येन्द्र तिवारी ने पुष्टि की है कि उन्हें ठक्को राय का आवेदन प्राप्त हो चुका है। थानाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि पुलिस इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। धमकी मिलने के बाद ...