नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- बिहार में चुनाव की रणभेड़ी बजने वाली है। बताया जा रहा है कि अगले माह चुनाव और काउन्टिंग की तारीखों का ऐलान निर्वाचन आयोग की ओर से किया जा सकता है। उससे पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के दलों का विरोधियों पर सियासी हमला तेज हो गया है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने नेता प्रतिपक्ष के नाम को डिकोड कर राजनैतिक तापमान बढ़ा दिया है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने बार बार नीतीश कुमार को बीमार और कमजोर बताया था। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट डालकर तेजस्वी यादव के नाम के एक एक लेटर को डिकोड किया है। इस पोस्ट के जरिए नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को स्वार्थी, घमंडी, भगोड़ा, अयोग्य, जलनखोड़, बेकार जैसी उपमाओं से नवाजा है। जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव पर कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने का भी आरोप लग...