बक्सर, अगस्त 17 -- कार्यक्रम बीस वर्षों के विकास कार्य का बुकलेट हुआ वितरित कार्यकर्ताओं ने नेताओं ने दरवाजों पर लगाया स्टीकर फोटो संख्या- 11, कैप्सन- रविवार को लोगों से जनसंपर्क करते जदयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, विनोद राय व अन्य। डुमरांव, निज संवाददाता। जदयू प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सुशासन का सार-अपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत डुमरांव विधानसभा क्षेत्र 201 के डुमरांव से शुरू की गई। सबसे पहले जंगल बाजार रोड, चौक रोड और ठठेरी बाजार में घर-घर जाकर जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 20 वर्षों में किए गए विकास कार्यों बुकलेट का वितरण किया। इसके बाद घर के सदस्यों से मिलकर उन्हें बताया कि किसी के बहकावे में नहीं आना है। मुख्यमंत्री ने जो विकास कार्य किया है। वह दिखाई पड़ रहा है। इसके बाद जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा दरवाजों पर स्टीकर लग...