सीवान, मई 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार जनता दल यूनाइटेड की कोर कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने आगे की रणनीति तय किया गया। विधानसभा चुनाव में हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होना है। इसलिए हमारी जिम्मेवारी अधिक हो जाती है, हमे अब पार्टी को मजबूत करने के लिए आगे अब लगातार कार्यक्रम आयोजित करना होगा। इसकी रूप रेखा भी जल्द बना ली जाएगी। अब लगातार कोर कमिटी की बैठक होती रहेगी। हम सभी स्तर की समीक्षा कर आगे की तैयारी करेंगे। हमारे नेता ने महिलाओं, अति पिछड़ा अनुसूचित, जनजाति सहित सबके हित में जो कार्य किया है। इसकी चर्चा पंचायत तक करेंगे। हमें इतना सजग रहना है कि किसी परिस्थिति से निपटने के लिए मजबूत रहना है। सांसद विजयल...