छपरा, मार्च 3 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा सर्किट हाउस व मढ़ौरा में आयोजित विधानसभा स्तरीय बैठक में एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से सोमवार को आह्वान किया गया। पहली पाली में छपरा व दूसरी पाली मढ़ौरा विधानसभा में प्रखंड अध्यक्ष ,प्रखण्ड प्रभारी,नगर अध्यक्ष,नगर प्रभारी,पंचायत अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष के साथ सयुक्त बैठक की गई । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी रणविजय कुमार ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर समर्पित कार्यकर्ताओं को सामाजिक समीकरण को देखते हुए कमेटी का गठन करना है जो कमेटी विधानसभा में चट्टानी एकता दिखाएगी। कार्यकर्ताओं के बदौलत ही दसों विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी। जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि संगठन की बदौ...