भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर महानगर जदयू का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पटना में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मिलकर सदर और नाथनगर सीट से जदयू प्रत्याशी देने की मांग की। महानगर जिला अध्यक्ष संजय साह ने बताया कि इन दोनों सीट से जदयू प्रत्याशी देने की मांग के पीछे का मुख्य कारण यहां संगठन की मजबूती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर पांडेय ने कहा कि एनडीए में जदयू को भागलपुर विधानसभा की सीट इस बार मिलनी चाहिए। यहां जीत सुनिश्चित होगी। मुलाकात करने वालों में महासचिव सौरव शूरवीर उर्फ मोनी दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ सुमन कुमार उर्फ पप्पू मंडल भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...