बिहारशरीफ, जून 26 -- जदयू ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को तैयारी तेज करने का दिया निर्देश फोटो: जदयू एकंगर: एकंगरसराय में गुरुवार को जदयू की बैठक में शामिल लोग। एकंगरसराय, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटते हुए जदयू ने गुरुवार को प्रखण्ड के निजी सभागार में बैठक हुई। पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने कहा कि बिहार में काफी विकास हुआ है। लोग अमन-चैन की जिंदगी जी रहे हैं। प्रखंड, पंचायत और बूथ कमेटी के सदस्यों से अभी से ही चुनाव की तैयारी में लग जाने की अपील की। जदयू जिलाध्यक्ष मो. अरशद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में नेताओं और कार्यकर्ताओं को तत्परता से जुटना होगा। प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और सड़कों का जाल बिछाने की सराहना की। उन्होंने एक ...