भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शनिवार को जिला अतिथिगृह सभागार में बूथ लेवल एजेंट -2 कार्यक्रम और मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद सदस्य और जदयू बूथ लेवल एजेंट -2 कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार सिंह का जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र से स्वागत और अभिनंदन किया गया। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर ने किया। बैठक में भागलपुर जिले के अंतर्गत सभी बूथ लेवल एजेंट-1, सभी विधानसभा प्रभारीगण और सभी प्रखंड अध्यक्षगण द्वारा किए गए मतदाता पुनरीक्षण अभियान से जुड़े कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। विधान पार्षद विजय कुमार सिंह ने इस दौरान जानकारी दी कि भागलपुर जिले...