भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। जिला अतिथि गृह के सभागार बुधवार को जदयू की विधानसभावार बीएलए 2 मनोनयन एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने की। मुख्य अतिथि एमएलसी सह कार्यक्रम समन्वयक विजय कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला संगठन प्रभारी प्रहलाद सरकार थे। कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता है वहां चुनाव आयोग द्वारा नया बूथ बनाया गया है। इस कारण प्रत्येक विधानसभा में बूथों की संख्या बढ़ गई है। जदयू द्वारा बढ़े हुए बूथों पर भी बीएलए 2 बना दिया गया है और जिला निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्व में जमा कराए गए बीएलए 2 फॉर्म पर भी बूथ संख्या आदि ठीक किया जा रहा है। संगठन प्रभारी ने कहा कि मृत, दोहरी प्रविष्टि, स्थाई रूप से पलायित व्यक्तियों की...