सीवान, जून 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर से सटे जसौली खुर्द में पीएम मोदी की 20 जून को होने वाली सभा में लोगों को आमंत्रित करने के लिए शनिवार को जदयू की ओर से आमंत्रण पत्र बांटे गए। जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु सिंह ने जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंच लोगों को 20 जून को जसौली में आयोजित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में चलने का आमंत्रण पत्र बांटा। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी आएं और पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार के भाषण को सुनें। उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के आने से यहां की एक-एक जनता काफी उत्साहित है, यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, संतोष पांडेय, माधव सिंह पटेल, सतेन्द्र सिंह , राजीव रंजन पटेल, विजय सिंह, शिवमया प्रसाद व राहुल सिंह...