भागलपुर, अक्टूबर 19 -- पूर्णिया। अब साबिर नहीं सबा ही चुनाव लड़ेंगे। पूर्णिया के अमौर विधानसभा क्षेत्र से सबा जफर ही जदयू प्रत्याशी होंगे। बिहार सरकार की निवर्तमान मंत्री लेशी सिंह के आवास में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अमौर विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी सबा जफर ही होंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सबा जफर ने बताया कि कुछ गलतफहमी हो गई थी। जिसे सोशल मीडिया में चलाया जा रहा था। भ्रम को दूर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। जनता दल यूनाइटेड के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने मुझे अमौर विधानसभा क्षेत्र से जद यू उम्मीदवार बनाया है। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद जदयू में शामिल हुए पूर्व राज्यसभा सदस्य साबिर अली ने बताया कि कुछ गलतफहमी हो गई थी। मीडिया में सोशल मीडिया पर मुझे प्रत्याशी बताया जा रहा था। लेकिन अब...