हाजीपुर, सितम्बर 22 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी प्रखंड क्षेत्र में जनता दल यू के सभी पंचायत अध्यक्ष के साथ बूथ कमिटी का संविक्षा बैठक कर सभी अध्यक्षों को अपने पंचायत के बूथ को शसक्त करने का आग्रह किया गया। इस संविक्षा बैठक में विधान सभा प्रभारी सुदेश कुमार मुन्ना,पूर्व प्रत्याशी जदयू महेन्द्र राम,अवधेश राय, पंचायत अध्यक्ष परमहंस,उपेन्द्र सिंह,चंदन कुमार, हरे राम ठाकुर, रमेश सिंह, धीरज पटेल समेत अन्य मौजूद रहे। विधान सभा प्रभारी सुदेश कुमार मुन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री किया,विभिन्न पेंशनरों को 11 सौ रुपए पेंशन की राशि बढ़ाई,शिक्षक,सेविका,सहायिका की राशि बढ़ायी, महिलाओं,अति पिछड़ा, दलित, महादलितों को पंचायतों में आरक्षण दिया गया। जो आज मुखिया समेत अन्य पदों पर जनप्रतिनिधि चुने गए है। उन्होंने राज्...