साहिबगंज, दिसम्बर 18 -- साहिबगंज झारखंड विधानसभा के प्रत्युक्त समिति के सभापति एवं जेडीयू जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरयू राय एवं भाजपा के विधायक जरमुंडी से विधायक देवेंद्र कुंवर का स्वागत गुरूवार को जदयू की ओर से किया गया। विस समिति के सदस्यों ने जदयू जिलाध्यक्ष सुनील सिन्हा के आवास पर पहुंचे और विभिन्न विषय पर चर्चा भी की। मौके पर जदयू अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने समिति के सभी सदस्यों का स्वागत माला पहनाकर किया। इससे कार्यकर्ताओं ने हर्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...