जहानाबाद, दिसम्बर 27 -- जदयू नेताओं के निधन पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन अरवल, निज संवाददाता। जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजन रजवाड़ एवं बेलवा पंचायत अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल के निधन पर शनिवार को जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जदयू जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा उपस्थित जदयू जिला के पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोनों दिवंगत नेताओं के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय रंजन रजवाड़ जनता दल (यू) के एक समर्पित, निष्ठावान और कर्मठ सिपाही थे। उन्होंने महादलित समाज के उत्थान एवं संगठन को मजबूत करने के लिए आजीवन ईमानदारी और निष्ठा ...