पटना, अक्टूबर 9 -- जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने गुरुवार को राजद में शामिल हो गए। राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है। इसके लिए अति पिछड़ा समाज के लोग सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय की धारा के साथ खड़े हैं और राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ रहे हैं। लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि जदयू सामाजिक न्याय की धारा से भटक गई है। जदयू के अंदर लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, प्रदेश प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, राज्यसभा सदस्य संजय यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और प्...