गोपालगंज, जुलाई 14 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। जदयू लॉ सेल के प्रदेश सचिव और अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने पटना में अधिवक्ता जितेंद्र कुमार मेहता की गोली मारकर की गईं हत्या की निंदा की है। उन्होंने सरकार से हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी, दिवंगत अधिवक्ता के आश्रितों को दस लाख रुपए मुआवजा, एक आश्रित को सरकारी नौकरी औरशेष को प्रतिष्ठापूर्वक आजीविका की व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने केंद्र एवं राज्य की सरकारों से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को अविलम्ब लागू करने की भी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...