बेगुसराय, अगस्त 10 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में परमानंदपुर, ताजपुर, पहाड़पुर, भवानंदपुर पंचायत सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में है। जदयू नेता सुबोध कुमार ने बताया कि रविवार से वे व्यक्तिगत तौर पर बाढ़पीड़ितों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री उपलब्ध करवाना शुरू कर दिए हैं। बताया कि हम खुद भी बाढ़ से पीड़ित हैं। बावजूद सभी जगह राहत सामग्री अपने निजी खर्च से पहुंचा रहे हैं। साथ ही, अधिकारियों की मदद से जगह-जगह राहत शिविर व नाव की व्यवस्था भी करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को चार क्विंटल चूड़ा, 70 किलो चीनी, मोमबत्ती एवं माचिस आदि बाढ़पीड़ित के बीच वितरित किया गया है। साथ में जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, लोकगायक नीरज पाली, सुनील महतो, नीरज कुमार, गोरेलाल कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...