गोपालगंज, मई 5 -- गोपालगंज,विधि संवाददाता। जदयू लॉ सेल के प्रदेश सचिव अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने जिले में लॉ कॉलेज खोलने को लेकर आवाज उठायी है। इस संबंध में उन्होंने भारतीय विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्र से मिलकर आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि गोपालगंज में अगर लॉ कॉलेज खुल जाता है तो यह जिले के विद्यार्थियों के लिए गौरव की बात होगी। कॉलेज खुल जाने पर गोपालगंज व अगल बगल के जिलों के विद्यार्थियों को कानून की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने गोपालगंज न्यायालय में अधिवक्ताओं को बैठेने के लिए प्रस्तावित उच्च स्तरीय हाइटेक बिल्डिंग का निर्माण शीघ्र कराने पर भी जोर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...