आरा, अगस्त 8 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। राज्य नागरिक परिषद के महासचिव सह जदयू के बड़हरा विधानसभा प्रभारी छोटू सिंह ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों से बात कर परेशानियों से अवगत हुए। साथ ही जिला प्रशासन से बात कर जल्द समस्याओं का निदान करने की बात कही। महासचिव ने प्रखंड के नेकनाम टोला, एकवना आदि बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा किया। उन्होंने बाढ़पीड़ितों से पशुचारा, तिपाल व कटाव आदि की जानकारी प्राप्त होने के बाद डीएम से मोबाइल पर बात कर इसकी अविलंब व्यवस्था करने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। महासचिव ने बताया कि वह बड़हरा में बाढ़ की गंभीर समस्या से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराएंगे और इस दिशा में सार्थक पहल की जाएगी । इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा पटेल, पंचायत अध्यक्ष संजय पासवान , चंदन सिंह , रा...