पूर्णिया, फरवरी 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बायसी में जदयू नेता रेहान फजल के साथ मारपीट मामले में पुलिस को वारंट का इंतजार है। बायसी के एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि केस के आईओ ने बायसी के विधायक के साथ- साथ अन्य सभी आरोपियों के खिलाफ वारंट के लिए न्यायालय में अर्जी लगायी है। वारंट का आदेश मिलने के बाद पुलिस की अगली कार्रवाई होगी। जबकि जदयू नेता फजल सहित तीन लोगों के विरूद्ध् तबरेज हसन की ओर से दर्ज प्राथमिकी को लेकर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में पीड़ित ने जख्म प्रतिवेदन उपलब्ध कराया है। इधर विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने मामले को पूरी तरह राजनीतिक षडयंत्र बताया है। घटना को लेकर उनके विरूद्ध् निराधार एवं भ्रामक दुष्प्रचार कर राजनीतिक प्रोपगैंडा फैलाया जा रहा है। उनकी लोकप्रियता से घबराए विप...