मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जदयू नेता कामेश्वर कुमार के घर से आभूषण समेत दस लाख से अधिक संपत्ति की चोरी कर ली गई। खिड़की का ग्रिल तोड़कर कमरे में घुसे चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। चोरी सोमवार देर रात ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के बटलर मोहल्ला में हुई। इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने ब्रह्मपुरा थाने में शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की। चोरों की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज साकेतपुरी के बाद अब ब्रह्मपुरा के बटलर मोहल्ले में उसी तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों जगहों के वारदातों में एक ही गैंग के संलिप्तता की आशंका है। वहीं, ब्रह्मपुरा थानेदार विजय लक्ष्मी ने बताया कि एक घर में चोरी हुई है। गृहस्वाम...