मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जदयू के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के घर हुई डकैती में लोकल गैंग के शामिल होने की आशंका है। पुलिस की अब तक की जांच में भी यह बात सामने आई है। जेल से छूटे अपराधियों पर पुलिस की विशेष नजर है। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी को लेकर डीआईयू और सदर थाने की पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। बताया जा रहा है कि डकैती की घटना को अंजाम देने वाले छह में से दो अपराधियों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। हालांकि, उनके बारे गोपनीय तरीके से जानकारी इकट्ठा कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इसके अलावे जदयू नेता के घर डकैती के दौरान उनकी पत्नी से लूटे गए मोबाइल के आखिरी लोकेशन से भी पुलिस सुर...