अररिया, नवम्बर 21 -- अररिया,निज संवाददाता भारतीय राजनीति के इतिहास में 10 वीं बार मुख्यमंत्री का शपथ लेने और लगातार 20 वर्षो से बिहार में विकास करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।राज्य में एक बार फिर एनडीए सरकार के गठन पर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री और उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री व कैबिनेट के सभी मंत्री को जदयू नेताओं ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की है।गुरुवार को बिहार में मंत्रिमंडल के गठन पर जिला जनता दल यूनाइटेड के सभी साथियों ने मिठाई बाट कर पटाखे छोड़कर जश्न मनाया।इस मौके पर जदयू नेता पवन मिश्रा लोकसभा प्रभारी किशनगंज, सुनील राय राजनीतिक सलाहकार समिति बिहार, रमेश सिंह प्रदेश सचिव, सुनील चंद्रवंशी जिला प्रवक्ता,रेशम लाल पासवान जिला उपाध्यक्ष,डॉ ऋषभ राज जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ...