जमशेदपुर, दिसम्बर 7 -- जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। जनता दल (यू) के नेताओं ने विधायक सरयू राय को स्टेट्समैन बताते हुए उनके संघर्ष, समर्पण और संवेदनशीलता को प्रेरणास्रोत बताया। कदमा के रामजन्म नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित जदयू की बैठक तारक मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई। जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं को दायित्व देना जरूरी है। कार्यकर्ताओं के मोहल्लों में छोटी-छोटी बैठकें की जाएं। महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने मंडल अध्यक्षों को शीघ्र कमेटी विस्तार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरयू राय की छवि अब दल की सीमा से ऊपर उठ चुकी है और कार्यकर्ताओं को इसका लाभ उठाना चाहिए। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने कदमा क्षेत्र की जनसमस्याओं पर चर्चा की और कहा कि वाहन जांच के नाम पर हो रही धन उगाही का कानूनी रूप ...