मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला जदयू ने रविवार को सुशासन की सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन सभी 16 प्रखंडों में किया। इस दौरान प्रखंडों की सभी पंचायतों में हरेक घर का पार्टी के जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भ्रमण किया। उन्होंने सभी घरों में वर्ष 2005 के बाद राज्य में हुए बदलाव एवं विकास कार्य से संबंधित पुस्तिका का वितरण किया। इस दौरान घर के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से सभी प्रखंड में हुए कार्यक्रम को सफल बनाने एवं किसी पंचायत में एक भी घर को नहीं छोड़ने की अपील की। जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पिछले बीस वर्षों से जनता की बिना किसी...