पूर्णिया, नवम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्णिया जिले के सात विधानसभा में पांच पर एनडीए उम्मीदवार की जीत पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। जदयू नेताओं ने जीत पर हर्ष जताते हुए मतदाताओं को धन्यवाद दिया है। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह जीत नीतीश कुमार के विकास के साथ न्याय और प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शिता की जीत है। एनडीए के जीत दर्ज करने वाले में धमदाहा से जदयू की लेशी सिंह, रूपौली से कलाधर मंडल, पूर्णिया सदर से भाजपा के विजय खेमका, बनमनखी से भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि और कसवा विधान सभा से लोजपा आर के युवा नेता नितेश सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इन सबके अगुवाई में क्षेत्र और ज्यादा विकास करेगा। खुशी जाहिर करने वालों में जदयू के पार्टी नेता राजेश केशरी, विजय सिन्हा, उदय रॉय, शंकर तंबोली, विश...