नई दिल्ली, जुलाई 24 -- मॉनसून सत्र के पहले ही दिन उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस बीच निर्वाचन आयोग (ईसी) ने अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। आयोग ने कहा कि उसने संसद के दोनों सदनों के सांसदों के निर्वाचक मंडल का गठन शुरू कर दिया है। अब अगले उपराष्ट्रपति के नाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इनमें जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता और केंद्रीय मंत्री राम नाथ ठाकुर का नाम भी सामने आया है।'अगला उपराष्ट्रपति भाजपा से होगा' हालांकि इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अगला उपराष्ट्रपति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ही होगा और नीतीश की जेडीयू के नेता राम नाथ ठाकुर की दावेदारी की अटकलें निराधार हैं। रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेत...