पाकुड़, मई 3 -- जदयू जिला प्रवक्ता अमन भगत ने उपायुक्त मनीष कुमार को ज्ञापन सौपकर बिजली पानी जैसी समस्याओं को लेकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। पत्र के जरिये उन्होंने बताया है कि नगर के भगतपाड़ा बाल विद्यापीठ स्कूल के गली में बिजली का कनेक्शन बॉस के खंबे के सहारे घरों तक बिजली की तार लेकर लोग गए है। जिससे कभी भी किसी तरह की अप्रिय घटना घट सकती है। आंधी तूफान में तार गिरने से मोहल्ले में रह रहे लोगों के जान माल का नुकसान हो सकता है। बिजली का खंबा एवं तार का कनेक्शन करना जरूरी है। उन्होंने आगे बताया कि मुहल्ले में नाली का गंदा पानी की निकासी का भी उपाय नहीं है। बरसात के मौसम में नाली का पानी रोड में आ जाता है। जिससे उस गली में रह रहे लोगों को बहुत परेसानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर परिषद से नाली निर्माण कराने की मांग को रखा।

हिंदी हिन्...