मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जदयू के जिला प्रभारी रॉबिन सिंह ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विधानसभा प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला से नियुक्त प्रखंड के प्रभारी शामिल हुए। इसमें जिला प्रभारी ने विधानसभा चुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों को बहुमत दिलाने का मंत्र दिया। वहीं, जिलाध्यक्ष ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को प्रत्येक बूथ पर 7 से 11 लोगों की कमेटी शीघ्र बनाने का निर्देश दिया। कहा कि गठबंधन के पक्ष में चुनाव का परिणाम करने के लिए हरके बूथों पर समर्थित कार्यकर्ताओं की टोली होनी चाहिए। तभी जीत को सुनिश्चित किया जा सकेगा। मौके पर विधानसभा प्रभारी जीतन पटेल, अशोक सिंह, अमरेंद्र सिंह, संजय सिंह, धीरज ...