जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- अरवल निज संवाददाता। दोरा पंचायत के पूर्व मुखिया एवं जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिलाध्यक्ष दयानंद सिंह के पिता सियाराम सिंह के निधन पर सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने गहरी संवेदना जताई है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तेरा गांव पहुंचकर परिजन से मिले एवं पूरी जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि सियाराम सिंह का अचानक निधन समाज के लिए क्षति है। उन्होंने समाज के विकास एवं पंचायत के विकास के लिए कई अहम कार्य किए हैं। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष धनेश पटेल, अभय पटेल, करपी प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर पटेल सहित जदयू के नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...