मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मारवाड़ी समाज की महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को डॉली मित्तल के नेतृत्व में जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा से मिला। इमलीचट्टी स्थित प्रधान कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान महिलाओं ने सरकार की सराहना की। कहा कि इस सरकार के सत्ता में आने के बाद मारवाड़ी समाज ने नई बुलंदियों को छूआ है। कल्याणकारी योजनाओं से समाज की महिलाओं को भी लाभ हुआ है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। मौके पर पार्टी नेता सौरभ कुमार साहब के अलावा नीता अग्रवाल, मंजू तुलस्यान, गुंजा रानी, कुमारी कांति, पिंकी कुमारी, सरिता देवी, निर्मल अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सीमा मित्तल, गुड़िया सिंह, पंकज मित्तल, रमाशंकर मिश्रा, सूर्य प्रकाश आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...