मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला जदयू में नेतृत्व को लेकर चल रहे विवाद को समाप्त करने के लिए शीर्ष नेतृत्व अब आगे आया है। वह जल्द ही विवाद का पटाक्षेप करने के लिए दो सदस्योंवाली कमेटी का गठन करेगा। इस आशय का निर्णय प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पटना में सोमवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार की बैठक में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। दोनों ओर के लोगों ने अपनी-अपनी बातों को शीर्ष नेतृत्व के सामने रखा। बैठक में शामिल शीर्ष नेतृत्व में से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह, विधान पार्षद संजय गांधी और नवीन कुमार आर्य ने पूरे प्रकरण की जांच कराने पर अपनी सहमति दी। इस आशय के निर्णय से दोनों पक्षों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही कमेटी गठित कर उसे मुजफ...