मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जिला जदयू की एक बैठक सोमवार को जूरन छपरा स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय कर्पूरी सभागार में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने प्रदेश द्वारा निर्देशित सदस्यता कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम की प्रगति को संतोषजनक बताते हुए इसे और तेज करने का आह्वान किया। बैठक में शामिल सभी प्रखंड अध्यक्षों, जिला कार्यकारिणी के सदस्यों और अन्य पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह ने कहा कि अभियान को एक पर्व मान काम करने की जरूरत है। तभी हम पूरे प्रदेश में जिला को इस मामले में सबसे ऊपर ले जा सकेंगे। उन्होंने जिला कार्यकारिणी सदस्यों से अपने-अपने पंचायत में कम-से-कम 10 सक्रिय सदस्य एवं प्रखंड अध्यक्षों को 500 सक्रिय सदस्य बनाने को कहा। बैठक में पूर्व एमएलसी गणेश भारती,...