बोकारो, नवम्बर 17 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जदयू के बोकारो जिलाध्यक्ष प्रदीप महतो ने जैनामोड स्थित आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जरीडीह अंचल क्षेत्र के पत्रकारों को डायरी, पेन व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सभी पत्रकारों ने इस सम्मान कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री महतो ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर सेवा दे रहे हैं। साथ ही समाज के प्रति आईना दिखाने को लेकर दिन रात अपने अपने कार्यों में निरंतर लगे रहते हैं। यहीं वज़ह है कि हमारे देश में पत्रकारों को चौथे स्तंभ के रूप में सेवा दे रहे हैं। हम देशवासियों से अपील करते हैं कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...