मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा बुधवार को कुढ़नी में दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग के घर पहुंचे। उन्होंने बच्ची के साथ हुई हैवानियत और मौत पर दुख जताया। साथ ही परिवार वालों को ढांढ़स बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। कहा कि राज्य सरकार इस मामले पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पूरे मामले को देख रहे हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर मामले के आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। कहा कि पीड़िता के परिवार वालों को आर्थिक मुआवजा के तहत पहली किस्त के तौर पर चार लाख 12 हजार पांच सौ रुपये दिए गए हैं। इतनी ही राशि चार्जशीट दायर होते दे दी जाएगी। इसके अलावा पीड़िता की मां को उम्र भर 7500 रुपये पेंशन के प्रावधान तथा दोनों भाई के पढ़ाई एवं छात्रावास सुनिश्चित कर दि...