लातेहार, अगस्त 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के बानपुर सड़क से अमवाटीकर जाने वाली सड़क में पुलिया जर्जर व ध्वस्त हो गयी है। इस कारण आम लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर जदयू जिलाध्यक्ष नेजामुद्दीन कुरैशी ने डीसी को एक आवेदन सौंपा है। उन्होने अपने आवेदन में कहा है कि पुलिस के ध्वस्त हो जाने से इस सड़क में आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया के टूटने से लगभग 80 से 100 गांवों की संपर्क व्यवस्था बाधित हो गई है। प्रतिदिन स्कूली बच्चों, मरीजों, कामकाजी लोग व ग्रामीण इस मार्ग से गुजरते हैं। लेकिन पुलिया की ध्वस्त हो जाने के कारण न सिर्फ लोगो को परेशानी हो रही है वरन दुर्घटनाओं की भी आशंका बढ़ गई है। वर्तमान में लोगों को वैकल्पिक मार्ग से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...