पटना, दिसम्बर 9 -- जदयू जांच समिति ने विधानसभा चुनाव के दौरान दल और गठबंधन विरोधी कार्य की शिकायत पर मंगलवार को सुनवाई की। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में समिति के संयोजक, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, समिति के सदस्य मुख्य प्रवक्ता व विधानपार्षद नीरज कुमार और मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार मौजूद थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी एवं एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ गठबंधन-विरोधी गतिविधियों से संबंधित प्राप्त नए परिवादों पर क्रमवार विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान सभी शिकायतों की पड़ताल की गयी। साथ ही क्षेत्रीय स्रोतों से प्राप्त रिपोर्टों का सत्यापन और उपलब्ध तथ्यों का मूल्यांकन जांच समिति ने किया। समिति ने सभी मामलों की गंभीरता से समीक्षा की और आगे की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लि...