पटना, दिसम्बर 1 -- जदयू जांच समिति की चौथी बैठक सोमवार को पार्टी दफ्तर में हुई। इसमें विधानसभा चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पार्टी एवं एनडीए प्रत्याशियों के खिलाफ कथित गठबंधन-विरोधी गतिविधियों से संबंधित प्राप्त सभी परिवादों की समीक्षा की गई। पार्टी के अनुसार यह समीक्षा प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से आगे भी जारी रहेगी।पार्टी हर शकायत की विस्तृत जांच करना चाहती है। बैठक में जांच समिति के संयोजक, पूर्व सांसद एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, समिति के दोनों सदस्य, मुख्य प्रवक्ता सह विधानपार्षद नीरज कुमार एवं मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार के अलावा वासुदेव कुशवाहा व डॉ. अमरदीप शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...