नई दिल्ली, अप्रैल 4 -- नरेंद्र मोदी सरकार की वक्फ बिल का समर्थन करने पर जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विपक्षी कांग्रेस और आरजेडी इस पर चुटकी ले रही है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर आक्षेप लगाए हैं। लेकिन जदयू ने उन नेताओं को प्रभावहीन और टुटपुंजिया करार दिया है। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जदयू छोड़ने वालों को औकात दिखाने वाला बयान दिया है। उन्होंने राजद पर भी हमला किया है। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में पास हो गया है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी से यह कानून बन जाएगा। ललन सिंह ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की हैसियत बताते हुए कहा है कि कौन गया है, जिसका भारी प्रचार हो रहा है क्या वे बहुत सीनियर ...